पटना: हर रोज की तरह गुरुवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के भाव जारी कर दिए हैं. बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी स्थिर है. साल का आखिरी महीना दिसंबर है और इसे खत्म होने में चंद ही दिन शेष बचे हैं. सूबे में तेल के दामों में रोज केवल एक रुपये का इजाफा और घटाव होता रहता है. गुरुवार को अररिया में 109.23 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.28 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.56 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.43 रुपये प्रति लीटर है.


अन्य जिलों में क्या है आज भाव?


गया- गया में पेट्रोल के दाम 108.26 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.98 रुपये प्रति लीटर है.


बक्सर- बक्सर में आज पेट्रोल के दाम 108.75 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर है.


गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के रेत 108.24 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.98 रुपये प्रति लीटर है.


कटिहार- भागलपुर में पेट्रोल के दाम 108.99 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.76 रुपये प्रति लीटर है.


कैमूर- कैमूर में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.76 रुपये प्रति लीटर है.


भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के दाम 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.65 रुपये प्रति लीटर है


दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम में 107.90 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है


राजधानी में बुधवार को पेट्रोल डीजल के भाव


पटना में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 107. 47 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं कल दाम 107.95 रुपये प्रति लीटर थे. आज पटना में डीजल की रेट 94.70 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में 108.73 रुपये प्रति लीटर कीमत है. रोहतास में 108.80 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. सरकारी तेल कंपनी द्वारा हर रोज सुबह छह बजे तेल के ताजा भाव जारी किए जाते हैं. बिहार में दिसंबर में भी दामों में स्थिरता है. अब नए साल में इनके भाव में इजाफा हो सकता है.