मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव, छात्रों ने डीजे बजाने के विवाद में की मारपीट और तोड़फोड़
पुलिस के आने के बाद उपद्रवी छात्र मूर्ति छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे ट्रैक्टर को बुला कर बिना छात्रों के ही पुलिस मूर्ति को विसर्जन के लिए ले गई.
![मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव, छात्रों ने डीजे बजाने के विवाद में की मारपीट और तोड़फोड़ Fuss during idol immersion, students assaulted and vandalized in dispute over playing DJ ann मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव, छात्रों ने डीजे बजाने के विवाद में की मारपीट और तोड़फोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19164348/darbhanga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार की रात जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, मोहल्लावासियों और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. मिली जानकारी अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे.
डीजे बजाने के विवाद में हंगामा
इसी दौरान डीजे बजाने के विवाद में आजमनगर के कुछ लड़कों से उनकी बहस हो गई. इसके बाद छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, कई ट्रकों के शीशे फूट गए. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के आते ही भाग गए छात्र
इधर, हंगामे की जानकारी जैसे ही विवि थाने की पुलिस को मिली, वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. उनके साथ मब्बी थाना, नगर थाना सहित पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इधर, पुलिस के आने के बाद उपद्रवी छात्र मूर्ति छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे ट्रैक्टर को बुला कर बिना छात्रों के ही पुलिस मूर्ति को विसर्जन के लिए ले गई.
इस पूरी घटना में स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉलिटेक्निक छात्र हर साल इस तरह का उपद्रव करते हैं. ऐसे में विवि थाना ने बिना पुलिस अभिरक्षा विसर्जन की इजाजत कैसे दे दी. इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
यह भी पढ़ें -
पार्टी में टूट से नाराज LJP ने कहा- JDU को मुबारक को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मुहिम के 'गद्दार' लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, इस वजह से बेल मिलने की है संभावना![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)