नालंदा: भीषण गर्मी से अभी पूरा बिहार परेशान है. वहीं, जी 20 (G 20) में शामिल डेलिगेशन की टीम शनिवार को विश्व धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन करने पहुंचे थे. इस दौरान टीम में शामिल एक सदस्य तेज गर्मी की वजह बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें आनन-फानन में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि प्रथम उपचार के बाद तुरंत होश में आ गए. अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. गर्मी से मूर्छित G20 के सदस्य जेएनयू के प्रोफेसर और श्रम संसाधन के जानकार डॉक्टर संतोष कुमार बताए जा रहे हैं.


नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष देखने पहुंचे थे


जी 20 के तहत श्रमिक सहभागिता समूह ने शनिवार को जिले में निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया, जिसमें भारत सहित विश्व के 29 देशों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. तीन दिन के जी 20 के कार्यक्रम के बाद आज नालंदा विश्वविद्यालय का दर्शन करने पहुंचे टीम को जीविका दीदियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. जी 20 टीम की टीम के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.


जी 20 टीम के सदस्यों की प्रेस कॉन्फ्रेंस


नालंदा पहुंचे जी 20 टीम के सदस्य सह मीडिया प्रभारी पवन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में मजदूर काम कर रहे हैं, उनको उचित मानदेय मिलना चाहिए. हमारा काम है प्रशासन और मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना. लेबर को सही से और समय से उसका अधिकार मजदूरी मिल जाए. इसके लिए हम लोग विभिन्न देशों के सरकारों से बात करेंगे. इसी लेकर आगामी जुलाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी हम लोगों की बैठक निर्धारित की गई है. बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष देखने के बाद जी 20 के सदस्यों ने मीडिया को संबोधित किया.


ये भी पढे़ं: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद