पटना: जी-20 में शामिल दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है. नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G-20 समिट के लिए मंच सज चुका है. इस बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार जी20 के भोज में शामिल होंगे.


किस बात पर मचा घमासान?


दरअसल, राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President Of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President Of Bharat) के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसको लेकर केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को विपक्ष के नेता घेर रहे हैं. 'इंडिया' और भारत को लेकर मचे घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार का शनिवार (9 सितंबर) को दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना है. शनिवार को 10 बजकर 45 पर विस्तारा एयरलाइंस से वह दिल्ली जाएंगे.


बिहार में इस पर खूब हुई राजनीति


'इंडिया' शब्द को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग घबराए हुए हैं. 'इंडिया' शब्द से इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है. यह लोग हताशा में हैं इसलिए नाम बदलेंगे, नाम बदलने से क्या होगा? इस देश की जनता में उनके (बीजेपी) खिलाफ अविश्वास है उसको कहां से मिटाएंगे? ड्रामा जितना करना है करते रहें.


बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने 'इंडिया' नाम से महागठबंधन बनाया है. इसी के बाद 'इंडिया' शब्द को लेकर राजनीति शुरू हो गई. इसको लेकर बयानबाजी हो ही रही थी कि इसी बीच प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President Of Bharat) के नाम पर निमंत्रण भेजे जाने को लेकर नई बहस छिड़ गई.


आज दिल्ली पहुंचेंगे कई राष्ट्रों के प्रमुख


उधर दिल्ली में हो रहे जी20 समिट को लेकर विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई राष्ट्रों के प्रमुख आज दिल्ली पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए केंद्र सरकार के राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है.


यह भी पढ़ें- Bharat vs India विवाद पर LJP के इस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा- विरोध करने वालों को देश से ही बाहर कर दिया जाए