नालंदा: जिले के हरनौत में जेडीयू (JDU) पार्टी के द्वारा रविवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh), मंत्री श्रवण कुमार, नीरज कुमार, सांसद समेत अन्य विधायक शामिल रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में ललन सिंह ने पहले कहा कि जी 20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तस्वीर लगाई गई है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पार्टी के नेताओं के सामने नतमस्तक होना चाहिए.


ललन सिंह ने की सीएम नीतीश की तारीफ


ललन सिंह ने कहा कि सभी को मालूम है कि नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. आज बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए काम को पीएम नरेंद्र मोदी देश और पूरे दुनिया को दिखाने का काम कर रहे हैं. यही नीतीश कुमार की उपलब्धि है. बिहार पहला ऐसा राज्य जहां 20 प्रतिशत अतिपिछड़ो को पंचायती राज में आरक्षण दिया है, जिसका अनुकरण कई राज्यों ने किया है.


देश चलाना मतलब ड्रामा है- ललन सिंह


आगे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री भी कभी-कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं. गुजरात में कोई अति पिछड़ा वर्ग नहीं है सिर्फ पिछड़ा वर्ग है, जिस पिछड़ा वर्ग में जाति समाज में पैदा हुए वो पिछड़ा वर्ग में भी नहीं था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिए और कहते हैं अति पिछड़ा हैं. हम तो ऐसे देखे ही नहीं हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि हम चाय बेचते थे, लेकिन किस स्टेशन पर चाय बेचते थे? यह बताइए. आज तक कभी नहीं बोले कि किस स्टेशन पर चाय बेचते थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि देश चलाना मतलब ड्रामा है.


ये भी पढ़ें: महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश की PM मोदी से पहली मुलाकात, द्रौपदी मुर्मू के साथ जो बाइडेन भी दिखे