G20 Summit: पटना में जी-20 की बैठक अब जून में होगी, जानिए तिथि में बदलाव के पीछे की वजह
G-20 Meeting: जी-20 बैठक को लेकर भारत काफी उत्साहित है. इसकी तैयारी भी काफी तेजी से चल रही है. वहीं, पटना में बैठक को लेकर तिथि में बदलाव किए गए हैं.
पटना: देश भर में 55 स्थानों पर जी-20 (G20 Summit) की 200 से अधिक बैठकें आयोजित करने की योजना है. भारत ने एक दिसंबर को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण की थी. वहीं, पटना में मार्च की शुरुआत में होने वाली जी-20 (G-20 Meeting in Patna) की प्रस्तावित बैठक (G20) अब जून में आयोजित किए जाने की योजना है. एकmm वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पहले मार्च के पहले सप्ताह में होने की थी योजना
बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जी-20 की बैठक इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली थी. लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है और अब इसे जून में किसी समय आयोजित करने की योजना है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि इस बीच राज्य सरकार के विभिन्न विभाग और जिला प्रशासन बिहार में इस अहम कार्यक्रम के लिए तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पटना में बैठक स्थल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है.
कला एवं संस्कृति विभाग को बनाया गया है नोडल एजेंसी
वहीं, बिहार कला एवं संस्कृति विभाग को जी-20 आयोजन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है और प्रतिनिधियों को उनकी पटना यात्रा के दौरान एक सुखद अनुभव देने की योजना बनाई जा रही है. अधिकारी ने कहा कि हम मुख्य कार्यक्रम के अलावा प्रतिनिधियों को पुराने पटना संग्रहालय और आधुनिक बिहार संग्रहालय में सांस्कृतिक भ्रमण के लिए ले जाने की योजना बना रहे हैं अगर वे नालंदा या किसी अन्य ऐतिहासिक स्थल पर जाना चाहते हैं, तो हम योजना बनाते समय उसे भी ध्यान में रखेंगे. पटना एक ऐतिहासिक शहर है जो मौर्य साम्राज्य की राजधानी प्राचीन पाटलिपुत्र के स्थल पर स्थित है.
जी20 आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच बनाता है
बता दें कि बता दें कि इस वर्ष भारत में पहला जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. भारत सरकार इस आयोजन की तैयारी में जुटी है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कई तरह के इंतजाम करवाए जा रहे हैं. G20 या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच बनाता है.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील