पटना: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बवाल मचा दिया है. इस बीच राजधानी पटना में बम चलने की खबर सामने आई है. घटना गांधी मैदान स्थित रीजेंट सीनेमा हॉल की है. बुधवार (16 अगस्त) की रात करीब 12 बजे दो युवक पहुंचे और बम फेंक कर भाग गए. एक बम फट गया जबकि दूसरा नहीं फटा. इस मामले में पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया गया है.
सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताई पूरी घटना
इस पूरे मामले में सिनेमा हॉल के मैनेजर सुमन कुमार सिन्हा ने कहा कि बुधवार की रात करीब 11 बजे दो-तीन लोग शराब के नशे में आए. मेन गेट पर जो गार्ड था उनसे कहने लगे कि भीड़ है और हमलोग ब्लैक मार्केटिंग करके कुछ पैसा कमाते हैं. इस पर गार्ड ने कहा कि हमार यहां टिकट ब्लैक नहीं होता है न हमलोग होने देते हैं. इसके बाद गार्ड ने आकर सिनेमा हॉल का आधा शटर गिरा दिया. कुछ देर बाद मोना सिनेमा हॉल की पीछे की गली से उपद्रवी आए और एक बम शटर के सामने फेंक दिया. बम फेंक कर भागने लगे. इतने नशे में थे कि वो लोग भागने के क्रम में गिर भी गए.
घटना के बाद तुरंत सिनेमा हॉल के लोगों ने गांधी मैदान थाने को इसकी सूचना दी. गांधी मैदान के एएसआई प्रमोद आए. जब वो गली की ओर उपद्रवियों की ओर भागे तो एएसआई को देखकर एक और बम बदमाशों ने फेंका जो फट गया. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज से एक उपद्रवी की हुई पहचान
इस पूरे मामले में गुरुवार (17 अगस्त) को सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के चंद मिनट में ही पुलिस पहुंची थी लेकिन उपद्रवी भाग गए. पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. एक उपद्रवी की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- BJP MLA Photo Viral: बिहार में बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, रश्मि वर्मा बोलीं- बदनाम करने की साजिश