छपरा: एकमा बाजार में बदमाशों ने रविवार (8 अक्टूबर) की देर शाम एक गल्ला व्यवसायी की गोली से मारकर हत्या कर दी. व्यापारी राजेश कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.


व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, एकमा बाजार बंद


मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई है. इनकी उम्र 60 से 70 साल के बीच है. घटना को लेकर एकमा में व्यवसायियों के बीच आक्रोश है. एकमा के व्यवसायियों ने सोमवार (09 अक्टूबर) को दुकान बंद करने का आह्वान किया है. कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर व्यवसायी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सारण की सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी.


सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


मृतक राजेश कुमार के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी एकमा के बड़े गल्ला व्यवसायी के रूप में पहचान थी. हत्या के बाद अस्पताल परिसर में माहौल को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेज दिया.  


बेटे ने कहा- हम लोगों का किसी से विवाद नहीं


इस घटना में मृतक राजेश कुमार के बेटे अमित ने बताया कि उनके पिता हमेशा की तरह शाम को दुकान बंद कर घर आ रहे थे. घर के नजदीक ब्लॉक परिसर के पास पहले से बदमाश मौजूद थे. पिता को देखते ही गोली चला दी. गोली उसके पिता के पीठ में लगी है. उसने कहा कि हम लोगों का किसी से कोई पहले से विवाद नहीं है.


इस पूरे मामले में एकमा पुलिस का कहना है कि मृतक राजेश कुमार के बेटे के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि किन लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. टेक्निकल अनुसंधान में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Hajipur Murder: हाजीपुर में स्कूल संचालक की हत्या, खिड़की से घर में घुसा बदमाश, सिर में गोली मारकर मौत के उतारा