हाजीपुर/बेतिया: बिहार में बाढ़ और बारिश के पानी से कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बेतिया में गंडक नदी का पानी दियारा के निचले स्तर में घुस गया है जिससे कई घर डूब गए हैं. वहीं, हाजीपुर में हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. यीशुपुर गांव में 200 से अधिक परिवार का घर पानी में डूब गया है. यहां के कई लोग घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.


यीशुपुर में जलजमाव, खाने-पीने की भी समस्या


दरअसल, हाजीपुर में रुक-रुककर हुई बारिश से यीशुपर गांव में जलजमाव हो गया है. लोग जलजामाव में ही रहने को मजबूर हैं. वहीं, लोगों को खाने-पीने की भी समस्या हो रही है. गांव की एक महिला शकीला देवी का झोपड़ी नुमा घर है और वह पानी में पूरा डूबा हुआ है. उसने कहा कि बीते पांच दिन से अधिक समस्या हो गई है. बारिश तो कई दिनों से हो रही है. इसी में किसी तरह बच्चों को रुखा-सूखा खिला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन सारी समस्याओं की वजह से कई लोग पलायन कर चुके हैं लेकिन ना तो जिला प्रशासन आया और ना ही क्षेत्र के विधायक आए.




बेतिया में झोपड़ी के ऊपर बच्चों ने लिया शरण


उधर, बेतिया में गंडक का जलस्तर लगातार कम हो रहा है लेकिन पानी दियारा के निचले इलाकों में घुस चुका है. योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के जरलपुर खुटवनिया पंचायत के कई गांवों में पानी घुस गया जिसके कारण घरों में दो फीट से अधिक पानी भर गया है. बच्चे को झोपड़ी के ऊपर बैठा दिया गया है. हालांकि अभी तक प्रशासन की टीम यहां नहीं पहुंची है.


पिछले कई दिनों से हुई बारिश के साथ गंडक नदी उफान पर था. गंडक बैराज वाल्मीकी नगर से चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया जो कुछ दिनों बाद कुछ इलाकों में घुस गया. कई दशकों से बाढ़ और कटाव का योगापट्टी प्रखंड के दियारा क्षेत्र का गांव इसका दंश झेल रहा है. कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में ‘कमजोर’ हुआ कोरोना, 249 नए संक्रमित मिले; यहां देखें लिस्ट


आरा में कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, अस्पताल ले जाने के क्रम में सबकी मौत