सारण: बिहार के सारण से शनिवार को अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने गई युवती के साथ कुछ युवकों के सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. घटना सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव की है. घटना के संबंध में पीड़िता का कहना है कि वह अपनी बीमार मां की दवा लाने गई थी. इसी दौरान रास्ते में उसके साथ कुछ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


वायरल वीडियो में युवती बार-बार खुद को घर जाने देने की बात कह रही है, जिसपर युवक उसका मजाक बनाते दिख रहे हैं. बता दें कि घटना बीते 17 जुलाई के शाम की है. पीड़िता अपनी मां की दवा लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया और उसका मुंह दबाकर उसे सुनसान जगह ले गए, जहां उनके साथ अन्य तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म को घटना को अंजाम दिया. फिर पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया.


घटना के बाद पीड़िता डरी सहमी देर रात अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद परिजनों के सहयोग से स्थानीय थाने में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पीड़िता से मिलने पहुंचे और उसे न्याय दिलाने की बात कही.


विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि "पीड़िता की आपबीती सुनकर सारण एसपी से मोबाइल पर बात की और कहा कि इस युवती के साथ 17 जुलाई 2020 को सात मनचलों ने दुष्कर्म किया. लेकिन थाने में सूचना देने के 6 दिनों बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. यह पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है. अब तक किसी दोषी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. अगर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हमलोग आंदोलन करेंगे.


इधर, सूचना पाकर पहुंचे इसुआपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि जल्द दोषी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे. गरीब की बेटी को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. हम सभी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगें. वहीं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं. अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.