Watch: गंगा विलास क्रूज छपरा में फंसा, दानापुर में इस तरह से कराया गया पार, सामने आया VIDEO
Ganga Vilas Cruise News: तीन-चार दिन पहले ही इस क्रूज को पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी से लॉन्च किया था. आज सोमवार को छपरा मेें डोरीगंज के पास यह क्रूज फंसा है.
पटना: वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज सोमवार को छपरा में फंस गया. डोरीगंज में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे पर लाने में मुश्किल हो गया है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और एसडीआरएफ की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों को चिरांद लाने की कोशिश में जुट गई. गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला है. तीन-चार दिन पहले ही इस क्रूज को पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी से लॉन्च किया था.
बताया जाता है कि ये सैलानी चिरांद के पुरातात्विक महत्व को देखेंगे. छपरा से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है. छपरा में जैसे ही गंगा विलास क्रूज पहुंचा तो नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पहुंचने में परेशानी होने लगी. एसडीआरएफ की टीम तुरंत एक्टिव हो गई है.
दानापुर में पार, छपरा में फंसा... गंगा विलास क्रूज को आज 3:30 बजे दानापुर के दियारा का लाइफलाइन कहे जाने वाले पीपा पुल को खोलकर पार किया कराया गया. वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज को रवाना किया गया है. pic.twitter.com/cBmNeeynRX
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 16, 2023
चिरांद में सैलानियों के लिए व्यवस्था
छपरा के सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि चिरांद में सैलानियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति पर तुरंत एक्शन लिया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पानी कम होने के कारण क्रूज को किनारे लाने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में छोटे नाव के जरिए सैलानियों को लाने का प्रयास किया जा रहा. प्रशासन की टीम पूरी तरह से लगी है.
बक्सर में ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत
इधर, गंगा विलास क्रूज जब बक्सर पहुंचा तो यहां ढोल-नगाड़े से सैलानियों का स्वागत किया गया. इस क्रूज पर देसी और विदेशी मिलाकर कुल 31 सैलानी सवार हैं. बक्सर शहर घूमने के बाद सैलानी वापस क्रूज पर चले आए. भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो गंगा विलास भारत में निर्मित पहला जलयान है. ये आधुनिक सुविधाओं से लैस और पूरी तरह से सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव की पार्टी को लेकर सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान, तेजस्वी से कहा- चंद्रशेखर को पार्टी से निकालें