Garlic Worth 25 Lakhs Looted In Gaya: गया में जीटी रोड पर बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सैकड़ों बोरा लहसुन ट्रक पर लाद कर लुटेरे फरार हो गए. ट्रक के साथ बदमाश सीढ़ी भी लेकर आए थे. बताया जाता है कि 2 घंटे के अंदर सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर लहसुन के गोदाम में अज्ञात अपराधियों ने सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया. गोदाम से सैकड़ों बोरा लहसुन की चोरी की घटना की सूचना के बाद शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और आमस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं. 


गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार देर रात की है. गोदाम में रखे 150 बोरा लहसुन और 150 बोरा आटा की लूट की घटना हुई है. गोदाम में उस समय मिस्त्री और मजदूर 3 लोग मौजूद थे. गोदाम में घुसने के बाद अपराधियों के जरिए गोदाम में ही उन्हें बंधक बना लिया गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर मौजूद कर्मियों को बंधक बनाया उसके बाद घटना को अंजाम दिया. 


लुटेरों ने सीसीटीवी के डीवीआर तोड़ा


बताया जा रहा है कि गोदाम में लुटेरे ट्रक के साथ-साथ सीढ़ी भी लेकर आए थे. गोदाम के पीछे से अंदर अज्ञात चोर जा घुसा, जिसके बाद गोदाम का मेन गेट खोलकर आराम से ट्रक पर सैकड़ों बोरा लहसुन और आंटे की बोरिया लूट लीं. गोदाम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. लुटेरों ने सीसीटीवी के डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस अब आस-पास की दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 


घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम मौके कर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. आमस थानाध्यक्ष प्रियंनदन आलोक ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: गया में चिराग पासवान के समर्थकों पर हमला, NDA की जीत की खुशी मना रहा था परिवार