(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कहीं आपने भी तो नहीं खरीद ली ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस? जहानाबाद में पुलिस ने की छापेमारी
ब्रांडेड जींस कंपनी के अधिकारी ने पुलिस से की थी शिकायत, इसके बाद पुलिस की कार्रवाई.दुकान से पुलिस ने बरामद किए नकली उत्पाद, इसके पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले.
जहानाबादः अक्सर लोगों को ब्रांडेड जींस पहनने का शौक होता है और इसी का फायदा उठाकर धंधेबाज ब्रांड के नाम पर जहानाबाद में नकली जींस बेच रहे थे. रविवार को जब पुलिस ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. एक ब्रांडेड जींस कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने काको रोड स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में छापेमारी की. यहां से कंपनी के नकली जींस और कपड़े बरामद किए गए.
कंपनी के एक अधिकारी सिद्धार्थ गौर ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के काको रोड में संचालित एक गारमेंट की दुकान में कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं. शिकायत प्राप्त होने के बाद पहले कंपनी के लोगों ने इसका सत्यापन किया. लगातार दो दिनों तक सत्यापन करने के बाद उन्हें पता चल गया कि उस दुकान में कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं. इसके बाद कंपनी के अधिकारी ने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की.
अधिकारियों का दावा, काफी मात्रा में हैं नकली उत्पाद
शिकायत प्राप्त होने के बाद नगर थाने की पुलिस ने रविवार को उस दुकान में छापेमारी की और वहां रखे कुछ उत्पाद को वहां से थाने लेकर आई. कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि उस दुकान में काफी मात्रा में नकली उत्पाद हैं.
गौरतलब हो कि शहर में ब्रांडेड कपड़ों के अलावा अन्य उत्पाद को लेकर कई बार छापेमारी हो चुकी है परंतु इसका असर नहीं हो रहा था. कई दुकानदार ब्रांडेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों को नकली उत्पाद बेच रहे हैं. इस तरह के धंधे से ब्रांडेड दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्राहकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लड़की पक्ष बारात लेकर लड़के वाले के यहां पहुंचा, बिना बैंड-बाजा और पंडित के हुई अनोखी शादी