'RJD में अपराधियों का जमावड़ा… एक-एक का एनकाउंटर होना चाहिए', बोले BJP के मंत्री नीरज बबलू
Bihar News: नीरज कुमार बबलू पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब सिमटते जा रहे हैं. इनका जनाधार पूरी तरह खत्म होते जा रहा है. 2025 में इनका (आरजेडी) सफाया तय है.
Bihar Politics: बिहार में अक्सर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष सरकार को घेरते रहता है. कई बार आरजेडी और अन्य पार्टियों की ओर से बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला किया जाता है. खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी एक्स (X) पर क्राइम बुलेटिन जारी कर डबल इंजन की सरकार पर हमला करते रहते हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.
नीतीश कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आरजेडी में अपराधियों का जमावड़ा है. सारा अपराधी आरजेडी से जुड़ा हुआ है. बिहार में एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए. लालू यादव अब सिमटते जा रहे हैं. इनका जनाधार पूरी तरह खत्म होते जा रहा है. 2025 में इनका (आरजेडी) सफाया तय है.
पत्रकारों से बात कर रहे थे नीरज कुमार बबलू
पटना में पत्रकारों ने नीरज कुमार बबलू से सवाल पूछा कि आरजेडी के लोग कह रहे हैं कि बिहार में क्राइम बढ़ गया है इसी पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी है. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने पहले ही बड़ा दावा कर दिया कि आरजेडी का बिहार में कुछ नहीं होने वाला है. हालांकि चुनाव से पहले इस तरह के दावे होते रहते हैं. देखना होगा कि चुनावी नतीजों के बाद बिहार में आरजेडी का प्रदर्शन कैसा रहता है.
बता दें कि नीरज कुमार बबलू पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. इसके पहले भी वे कह चुके हैं कि अपराधियों का एनकाउंटर होगा, अपराधियों का सफाया होगा तभी बिहार में और बेहतर लॉ एंड ऑर्डर होगा. वे यहां तक भी कह चुके हैं कि बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई यूपी के तर्ज पर होना जरूरी हो गया है. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर पटना में इस तरह का बयान देकर आरजेडी पर हमला किया है.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को RJD से न्योता मिला है…', सवाल सुनकर उमेश कुशवाहा ने कह दी बड़ी बात