पटना: भारत सहित पूरी दुनिया में अभी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की चर्चा हो रही है. यह रिसर्च आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) को काफी नुकसान हुआ है जिससे एलआईसी (LIC) को भी नुकसान होने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को एक बार फिर मोदी सरकार (Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार संसद में बहस कराने से क्यों भाग रही है ? दाल में जरूर कुछ काला है.


ललन सिंह ने साधा निशाना


ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए जो निवेश किया था, वह भी अंधकारमय हो गया है. हिंडनबर्ग के एक खुलासे से एलआईसी को एक दिन में ₹18000 करोड़ का घाटा हुआ, जो इस देश के आम लोगों का पैसा था. इस मुद्दे पर सरकार संसद में बहस कराने से क्यों भाग रही है? दाल में जरूर कुछ काला है.



हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी पर कई गंभीर आरोप


बता दें कि गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. कुछ समय पहले ही वह ब्लूमबर्ग इंडेक्स की अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है. इसके पीछे हिंडनबर्ग रिपोर्ट है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. धोखाधड़ी वाले लेन-देन से लेकर शेयर की कीमतों में हेर-फेर तक के इन आरोपों ने अडानी की मुश्किल बढ़ा दी है. पिछले 10 दिनों में अडानी ग्रुप को लगभग 10 लाख करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, अब इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है और कई गंभीर आरोप भी लगा रहा है.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील