Gaya Airport News: ऐसी लापरवाही से बढ़ सकता है ओमिक्रोन का खतरा, गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिखी चूक
Omicron Variant Alert: रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. तैयारी तो कई गई है लेकिन व्यवस्था में कई जगहों पर लापरवाही दिखी.
Gaya News : गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बोधगया धार्मिक स्थल को लेकर आए दिन विदेशी पयर्टकों के आने का सिलसिला लगा रहता है. भले ही अभी इंटरनेशनल उड़ान सेवा बंद हो, लेकिन दो दिसंबर को ही मंगोलिया सांसद अध्यक्ष के नेतृत्व में 32 सदस्यीय शिष्टमंडल गया एयरपोर्ट पहुंचा था. इसमें से एक मंगोलिया सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था. अलर्ट जारी होने के बावजदू गया एयरपोर्ट पर लापरवाही की तस्वीर दिखी.
एबीपी से कवरेज न करने का किया आग्रह
गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन स्थिति ऐसी हो जा रही है फ्लाइट से उतरने के बाद सभी यात्री एक साथ जांच कराने के लिए एक साथ भीड़ लग जा रही है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा एबीपी न्यूज को कवरेज के लिए सुरक्षा पास तो दे दिया गया लेकिन टीम जब एयरपोर्ट परिसर में बरती जा रही लापरवाही की रिकॉर्डिंग करने लगी तो एयरपोर्ट का एक अधिकारी रोकने लगा. करीब 20 मिनट बाद व्यवस्था बनाकर यात्रियों की कोरोना जांच, नाम, पता मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स लेने की प्रक्रिया शुरू की गई.
एयरपोर्ट निदेशक ने दी ये जानकारी
गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत शाहा ने बताया कि राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार और सिविल एविएशन मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सारी तैयारी कर ली गई हैं. एयरपोर्ट सैनिटाइजेशन से लेकर सारे कार्यों को किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम भी तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी यात्री बाहर से आ रहे हैं उन सबकी एंटीजन जांच एयरपोर्ट परिसर में करना अनिवार्य है. इसके साथ साथ यात्रियों की संख्या का 10 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य किया गया है. सरकार द्वारा जारी निर्देश घरेलू उड़ान से आने वाले यात्रियों पर भी लागू है. 30 नवंबर को यह गाइडलाइन जारी की गई थी.
स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमें तैनात
गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ओमिक्रोन को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल व नेशनल सभी यात्रियों को रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच के बाद ही बाहर जाने की अनुमति है. रैपिड जांच में पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच कर पुष्टि करने के बाद संक्रमित यात्री को क्वारंटाइन किया जाना है. वहीं आने जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-