गयाः गुरारू प्रखंड के गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 16 लाख रुपया लूट लिया. बैंक के खुलते ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे. अपराधियों ने सबसे पहले शाखा प्रबंधक को पिस्टल दिखाकर लॉकर में रखा 16 लाख रुपया लिया. इस दौरान बैंक के अंदर उपस्थित रहे ग्राहकों का मोबाइल फोन छीनकर बंधक बना लिया था.
बताया जाता है कि करीब आधे घंटे में घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो रही थी लेकिन एक अपराधी की नजर पड़ी जिसके बाद वह डीवीआर लेकर अपने साथ चला गया. अपराधियों के फरार होने के बाद बैंक के समीप रहने वाले लोगों को बैंक लूट की जानकारी मिली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से महज 500 मीटर की दूरी पर गुरारू थाना है. घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुंचती या फिर गश्ती पर होती तो इस बड़ी घटना को रोका जा सकता था.
अपराधियों ने की मारपीट
घटना के बाद एडिशनल एसपी मनीष कुमार रवाना हो गए. अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जयंत कुमार ने बताया कि बैंक के खुलते ही पांच की संख्या रहे अपराधी पहुंचे और लॉकर की चाबी मांगने लगे. देने में देरी होने पर बैंककर्मियों के साथ मारपीट की. राइफल के बट से ही मारा.
इस मामले में एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि घटना की सूचना के बाद टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया है. आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग और अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-