(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गया: एबीपी की खबर का असर, नसबंदी के बाद फर्श पर सुलाई गई महिलाओं को मुहैया कराया गया बेड
आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने प्रशासन से कुव्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. कुछ ही घंटों बाद इसपर एक्शन लेते हुए स्वाथ्य विभाग ने महिलाओं को बेड मुहैया करा दिया.
गया: बिहार के गया में एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. गया में नसबंदी के बाद महिलाओं को कड़ाके की सर्दी में फर्श पर सुला दिया गया था. इसके बाद आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने प्रशासन से इसे लेकर सवाल उठाया. कुछ ही घंटों बाद इसपर एक्शन लेते हुए स्वाथ्य विभाग ने महिलाओं को बेड मुहैया करा दिया गया है.
तस्वीर ने कुव्यवस्था की पोल खोल दी थी
बता दें कि परिवार कल्याण योजना के तहत गया जिले के टिकारी अनुमण्डलीय अस्पताल में महिला बंध्याकरण के बाद वार्ड में रखे गये मरीजों की तस्वीर ने अस्पताल प्रशासन की कुव्यवस्था की पोल खोल दी थी. इस कड़ाके की ठंड में मरीजों को ऑपरेशन के बाद जमीन पर हीं सुला दिया गया, इतना हीं नही किसी तरह से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.
टिकारी स्थित अनुमण्डलीय अस्पताल अक्सर अपनी कुव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा परिवार नियोजन योजना के तहत महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया. अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण तो कर दिया गया लेकिन चिकित्सीय निगरानी के लिए वार्ड में रखे गये महिला मरीजों को कोई व्यवस्था नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें-