Gaya Road Accident: गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के एनएच-83 पर शुक्रवार (01 मार्च) की सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क से गुजर रहे मां-बेटे को रौंद डाला. इस हादसे में घटनास्थल पर ही मां-बेटे की मौत हो गई. मां-बेटे को कुचलने के बाद बोलेरो का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-83 गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.


चालक को गिरफ्तार और मुआवजे को लेकर हंगामा


यह घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमा गांव के समीप हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची. आक्रोशित ग्रामीण बोलेरो वाहन के चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था.


पुलिस के समझाने के बाद भी शांत नहीं हुए लोग


पुलिस के समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. पुलिस मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रयास में जुटी है. ग्रामीणों के हंगामे के चलते एनएच पर वाहनों का लंबी कतार लग गई. मृतक महिला की पहचान नीता मांझी के रूप में की गई है. वह बेलागंज प्रखंड के बेलाडीह गांव की रहने वाली थी. वहीं उसके बेटे की उम्र तीन साल थी.


मायके से बेटे के साथ ससुराल आ रही थी महिला


बताया गया कि महिला अपने मायके से तीन वर्षीय बेटे के साथ ससुराल आ रही थी. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में यह घटना हो गई. इस घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. एक साथ घर में दो-दो मौत के बाद मातम पसर गया है. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेलागंज थानाध्यक्ष विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Doctor Murder: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में डॉक्टर को गोलियों से किया छलनी, मचा हड़कंप