Gaya Suicide: गया में प्रेमिका की तय हुई दूसरी शादी तो प्रेमी संग खाया जहर, युवक की मौत, महिला की स्थिति गंभीर
Girlfriend Boyfriend Suicide: इमामगंज प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र का मामला है. चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले पति के छोड़ने के बाद महिला की दूसरी जगह शादी तय हुई थी.
गया: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के इमामगंज प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के महादलित टोले में शुक्रवार (12 मई) को एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि प्रेमिका की स्थिति गंभीर है. प्रेमिका पहले से शादीशुदा थी. पहले पति के छोड़ने के बाद महिला की शादी दूसरे जगह तय हो गई थी. इससे आहत होकर प्रेमी जोड़े ने यह कदम उठा लिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
युवक पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी का पुत्र रूपेश कुमार था. प्रेमिका का इलाज चल रहा है. लड़के के भाई ने बताया कि प्रेमिका पहले से शादीशुदा है. पिछले चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पहले पति ने छोड़ दिया था. इसी बीच उसके परिजनों ने यूपी में शादी तय कर दी थी. प्रेमिका की शादी तय होने के बाद दोनों ने ऐसा कदम उठाया. दोनों ने एक साथ जहर खा लिया. जहर खाने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
मौके से मिली जहर की पुड़िया
लड़के की उम्र 23 साल और लड़की की उम्र 28 साल के आसपास है. मौके से जहर की पुड़िया बरामद की गई है. वहीं सबसे हैरान करने वाली बात है कि प्रेमी कैंसर रोग से ग्रसित था. लड़के के दोस्त ने बताया कि इसके बाद भी लड़की शादी करने का मन बना चुकी थी. उसका दोस्त कई बार मना कर चुका था लेकिन प्रेमिका उसकी प्रेमिका नहीं मान रही थी. उसने सात फेरे का मन बना लिया था.
इस घटना के बाद युवक के घर कोहराम मच गया है. वहीं लड़की के घर वाले भी परेशान हैं. इस घटना के संबंध में भदवर थानाध्यक्ष वाल्मीकि शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri Net Worth: पटना आ रहे हैं बागेश्वर बाबा, जान लीजिए कितने पढ़े-लिखे हैं, कमाई जानकर चौंक जाएंगे