Gaya Accident: गया में 4 युवकों की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे, बारात जाने के दौरान हाइवा ने रौंदा
Gaya Road Accident News: मरने वाले सभी युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी चाकंद थाना क्षेत्र के किसी गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे.
गया: बिहार के गया में सोमवार (11 मार्च) की देर रात भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना गया-पटना एनएच पर बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के समीप की है. अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से सभी चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे. बारात जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हाइवा ने कुचल दिया.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जाता है कि मरने वाले सभी युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले थे. ये सभी चाकंद थाना क्षेत्र के किसी गांव में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बाइक (बीआर-02-बीके-3839) सवार चारों युवक जैसे ही खिजरसराय रोड से एनएच पर उतरे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद हाइवा का चालक गाड़ी लेकर फरार
देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
शादी के बीच मातम में बदलीं खुशियां
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. एक साथ गांव के चार युवकों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. शादी की खुशियों के बीच दूसरी तरफ मातम का भी माहौल है.
यह भी पढ़ें- बिहार में प्रिंसिपल ने स्कूल में बना लिया बेडरूम, पति भी यहीं रहता, कारण पूछने पर मिला ये जवाब