गया: बिहार के गया में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में आर्मी के फायरिंग रेंज से बुधवार की सुबह छोड़े गए तोप के गोले से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. उनकी हालत गंभीर है. डोभी प्रखंड में आर्मी का फायरिंग रेंज है जहां सेना के विभिन्न कंपनियों द्वारा तोप के गोले का प्रशिक्षण दिया जाता है.


बताया जाता है कि सेना के द्वारा फायरिंग रेंज में आने वाले सभी गांवों के बाहर बैरिकेडिंग नहीं किए जाने के कारण अक्सर तोप का गोला रेंज से हटकर गांव में जा गिरता है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. बाराचट्टी प्रखंड में अब तक दर्जनों ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. बुधवार की सुबह फायरिंग रेंज से छोड़ा गया तोप का गोला गांव में जा गिरा. गोले की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई गांव गूंज उठे.


एक महिला और दो पुरुष की मौत


मरने वाले तीन लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग हैं. एक महिलाएं और दो पुरुष की मौत हुई है. घटनास्थल पर ही इनकी मौत हुई है. वहीं स्प्रिंकल से तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में गोविंद मांझी (25 साल), सूरज कुमार (18 साल) और कंचन कुमारी (45 साल) शामिल हैं.


फायरिंग रेंज से सटे गांव के ग्रामीण छोड़े गए तोप के गोले से पीतल निकालते हैं इससे भी कई बार घटना हो चुकी है. कई घटनाएं गांव में तोप के गोले गिरने से हो चुकी है. इस घटना के संबंध में सीटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: फुलवारीशरीफ PFI मामले में NIA ने की बड़ी कार्रवाई, 5 हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार