Gaya Bomb Defuse: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान SI के उड़े दोनों हाथ, छह जिंदा विस्फोटक हुए थे बरामद, कई घायल
Bihar News: जवानों को एक आरोपी से पूछताछ के दौरान किरानी घाट के फल्गु नदी के पास बम छिपाकर रखने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करने के दौरान ही ये हादसा हुआ है.
गया: बिहार के गया के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किरानी घाट में रविवार को बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी तीन के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए. बताया गया कि उन्होंने बम निरोधक दस्ता बॉडी प्रोटेक्टर और प्रोटेक्टिव गियर नहीं पहना था. बीएसएपी तीन के बम निरोधक दस्ता के एएसआई के दोनों हाथ उड़ गए हैं. उनको भी पटना रेफर किया गया है. किरानी घाट फल्गु नदी में अपराधियों द्वारा बम छिपा कर रखा गया था जिसे बीएमपी तीन के जवानों ने बरामद किया.
एक जवान का ब्लास्ट में उड़ा हाथ
बरामद बम को डिफ्यूज करने के दौरान बम ब्लास्ट हो गया और शिव कुमार पासवान और अर्जुन कुमार घायल हो गए. बीएमपी तीन के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए जिसमें बीएमपी तीन के एक जवान का एक हाथ उड़ गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुख्यात गिरफ्तार अपराधी गजनी से पूछताछ के दौरान किरानी घाट के फल्गु नदी के पास बम छिपाकर रखने की सूचना मिली थी, इसके बाद जवानों ने बम को बरामद किया था. बम को फल्गु नदी में ही डिफ्यूज किया जा रहा था तभी बम ब्लास्ट की घटना हो गई.
पटना किया गया रेफर
सिटी एसपी अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि बम बरामद हुआ था जिसे डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ. घायल जवान शिव कुमार पासवान और अर्जुन कुमार को बेहतर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस ने पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में 21 दिसंबर 22 को ही अपराधी गजनी के पास से छह जिंदा बम बरामद किए थे. उसे ही रविवार को डिफ्यूज करने की तारीख निर्धारित की गई थी. निरोधक दस्ता द्वारा बम डिफ्यूज किया जा रहा था तभी विस्फोट हो गया और दो जवान घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav CM: तेजस्वी बनेंगे सीएम तो किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर, क्यों उठ रहे हैं ये सवाल? यहां जानें