Gaya Crime: गया में JDU नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद अपराधियों ने घर के बाहर किया शूट
JDU Leader Murder: घटना शुक्रवार रात की है. जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपने दोस्त प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल के साथ किसी बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. भुसुंडा गांव की घटना है.
![Gaya Crime: गया में JDU नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद अपराधियों ने घर के बाहर किया शूट Gaya Crime: JDU leader Sunil Kumar Singh shot dead in Gaya Criminals shot outside the house after returning from birthday party ann Gaya Crime: गया में JDU नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद अपराधियों ने घर के बाहर किया शूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/197e8136f7374d3cff431cf390689f101676098789840576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. सुनील कुमार सिंह और जेडीयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल अपने किसी दोस्त के यहां हुए बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते सुनील को मौत के घाट उतार दिया. घायल सिंह को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव में उनका आवास है.
बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान मारी गोली
जेडीयू प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने बताया कि दोनों साथ में ही अपनी बाइक से बर्थडे पार्टी में गए थे. पार्टी के बाद दोनों वापस लौट रहे थे. सुनील कुमार सिंह का घर गांव में पहले है तो वह अपने घर के पास रुक गए. अवध बिहारी पटेल अपने घर के लिए आगे बढ़े तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर उसने सुनील कुमार सिंह के मोबाइल पर फोन किया तब पता चला कि बाइक तो घर में लगी है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे है. वह दौड़ कर सुनील कुमार सिंह के घर पहुंचे तो देखा कि गोली लगी है और वह बुरी तरह खून से लथपथ हैं. उनको तुरंत इलाज के लिए एएनएमएमसीएच लाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है.
कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में
बताया जा रहा कि जमीन को लेकर किसी तरह का पहले से विवाद चल रहा था. जेडीयू जिलाध्यक्ष सह टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि किसी से भूमि विवाद चल रहा था. जानकारी मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे हैं. घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थाना पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया है. बताया कि परिजनों के आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कुछ संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)