Gaya Crime: AK 56 के साथ कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित, लाखों का था इनाम
Naxalite Arrested: धनगाई थाना क्षेत्र के जंगल से एक जोनल कमांडर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 60 से अधिक नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता थी.
![Gaya Crime: AK 56 के साथ कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित, लाखों का था इनाम Gaya Crime Naxalite Abhijeet Yadav arrested with AK 56 wanted in many states reward lakhs ann Gaya Crime: AK 56 के साथ कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित, लाखों का था इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/9e76fe829fb896ecd35c6069fa29b4681671287265357169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: गया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दस लाख 50 हजार रुपए का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ बनवारी यादव (Zonal Commander Abhijeet Yadav) को गिरफ्तार किया है. एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. वहीं, गिरफ्तार नक्सली के पास के एके 56 और 97 जिंदा कारतूस सहित कई वस्तुएं बरामद की गई हैं.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने दी जानकारी
एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार को गया पुलिस, सीआरपीएफ 159 और एसएसबी ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के जंगल से नक्सली जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ बनवारी यादव गिरफ्तार किया गया है. इनामी नक्सली जोनल कमांडर के साथ एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से डेटोनेटर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और लेवी वसूली से संबंधित एक डायरी भी बरामद किया गया है.
7 जवान शहीद हो गए थे शहिद
बता दें कि साल 2009 में अभिजीत यादव उर्फ बनवारी यादव नक्सली संगठन में शामिल हुआ था, जिसके बाद धीरे-धीरे बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने लगा. नक्सली संगठन ने इसके कार्य को देखते हुए नवंबर 2022 में जोनल कमांडर बना दिया. साल 2016 में काला पहाड़ के पास गिरफ्तार नक्सली ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, 60 से अधिक नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता थी और कई राज्यों में वांछित था.
इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं, झारखंड सरकार ने दस लाख और बिहार सरकार ने 50 हजार रुपए का इनाम नक्सली जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ बनवारी यादव की गिरफ्तारी पर रखा था. सहयोगी कुंदन यादव उर्फ लल्लन यादव है, जो पलामू जिले का रहने वाला है. इनके गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य जिले से भी अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: ‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)