गया: जिले के गुरुद्वारा रोड में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात रंगदारी नहीं देने की वजह से व्यवसायी राजकुमार के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग राजकुमार को ढूंढते हुए घर के अंदर चले आए और फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


इधर, घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई है, जिसमें एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है. इलाज के बाद उसे घर लाया गया है. उन्होंने बताया है कि अपने ही भाई से सम्पति को लेकर उनका विवाद था. उनके द्वारा ही हमला की आशंका जाहिर की गई है. फिलहाल जो भी नाम बताए गए है, वहां छापेमारी की जा रही है.


घायल विनोद कुमार ने बताया कि जब फायरिंग की आवाज सुनी तो लगा कि घर के बच्चे पटाखे जला रहे हैं. इसी दौरान अपराधी घर आए और राजकुमार को ढूढ़ने लगे. इसी बीच कई राउंड फायरिंग भी की गई. उसने बताया कि इस धमकी के मामले में पहले भी थाने में आवेदन दिया जा चुका था. कई महीने पहले अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इधर, राजकुमार ने बताया कि घर के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पूर्व में फायरिंग कर मजदूर को भगा दिया गया था.