Gaya News: बोधगया में पेड़ से लटका मिला बौद्ध भिक्षु का शव, आंध्र प्रदेश का था रहने वाला, लाश मिलते ही मची सनसनी
Bihar Crime News: शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. बोधगया थाने की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
गया: बोधगया थाना क्षेत्र के काली मंदिर परिसर में गुरुवार (10 अगस्त) को एक बौद्ध भिक्षु का शव पेड़ से लटका मिला. पेड़ से लटके मिले शव की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने ही डायल 112 को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बौद्ध भिक्षु आंध्र प्रदेश का रहने वाला था.
बताया जाता है कि शव के पास एक झोला था. इस झोले से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तार, चाभी, चाकू आदि बरामद किया गया. इन सब से शव की पहचान 44 वर्षीय हाऊवार्ट डेविड संजीब के रूप में की गई. आधार कार्ड से पहचान की गई है. आधार कार्ड से ही पता चला कि वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है. यह आत्महत्या है या फिर हत्या इस एंगल से भी जांच हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी बहुत कुछ पता चलेगा.
डायल 112 के एक पुलिसकर्मी वाल्मीकि सिंह ने बताया कि किसी के फोन कर इसकी सूचना दी थी. जब पुलिस पहुंची तो देखा कि पेड़ से एक बौद्ध भिक्षु का शव लटका हुआ है. इसके बाद इसकी जानकारी बोधगया थाने की पुलिस को दी गई. बोधगया थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि पुलिस बौद्ध भिक्षु की तस्वीर, आधार कार्ड से यह जानकारी भी जुटा रही है कि शख्स बोधगया किस लिए आया था. कहां ठहरा था. इसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी आया था या नहीं. हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल को ध्यान में रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: नालंदा में वार्ड पार्षद की हत्या, चुनावी रंजिश में गोली मारने की आशंका, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश