RRB-NTPC Protest: आरआरबी द्वारा एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार में छात्र बहुत उत्तेजित और आग बबूला हैं. यही नहीं छात्र आगजनी और तोड़फोफ भी कर रहे हैं. गया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास खड़ी खाली ट्रेन में आगजनी के बाद गया-दीनदयाल मंडल में पड़ने वाले सभी बड़े स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके.


इन स्टेशन पर भी की गई चेकिंग
दिल्ली कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशन में सुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना मुगलसराय की पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग किया गया. प्लेटफार्म संख्या 1 से लेकर 8 तक आने जाने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई. डीडीयू मंडल के भभुआ, सासाराम, डेहरी आन सोन , औरंगाबाद स्टेशनों पर भी चेकिंग कराई जा रही है. 


सभी प्रमुख स्टेशनों पर तैनाती
इस पूरे मामले में डीडीयू मंडल के आरपीएफ कमाण्डेन्ट आशीष मिश्रा का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस की तैनाती की गयी है और पेट्रोलिंग भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


FIR on Khan Sir: खान सर के समर्थन में उतरा JDU, कहा- पुलिस बिना देर किए वापस ले मुकदमा, छात्रों से की ये अपील


Bihar Weather Report: पटना सहित 18 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति, येलो अलर्ट जारी, घर से निकल रहे हैं तो कर लें उपाय