गयाः पीपीई किट पहन कोविड वार्ड पहुंचे डीएम, संक्रमितों का हौसला बढ़ाया; कहा- रखनी होगी सहानुभूति
कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में 18 बाइपैप की व्यवस्था की गई जिसमें पांच मरीजों को अभी यहां बाइपैप पर रखा गया है. वहीं, गंभीर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करने की योजना है ताकि और बेहतर सुविधा दी जा सके.
![गयाः पीपीई किट पहन कोविड वार्ड पहुंचे डीएम, संक्रमितों का हौसला बढ़ाया; कहा- रखनी होगी सहानुभूति gaya dm abhishek singh reached in covid ward with ppe kit and encouraging the infected patient ann गयाः पीपीई किट पहन कोविड वार्ड पहुंचे डीएम, संक्रमितों का हौसला बढ़ाया; कहा- रखनी होगी सहानुभूति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/cbed6b547a4a66d2aa0659df45fa0949_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः सोमवार को गया के डीएम अभिषेक सिंह ने शहर के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज का पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी कोविड वार्ड पहुंचे और यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना. इससे पहले उन्होंने पीपीई किट पहनकर तैनात डॉक्टरों से जानकारी ली. मरीजों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और सुविधाओं की जानकारी ली.
कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में 18 बाइपैप की व्यवस्था
इसी तरह जिलाधिकारी ने एमसीएच बिल्डिंग के सभी फ्लोर पर बनाए गए कोविड वार्ड के मरीजों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में 18 बाइपैप की व्यवस्था की गई जिसमें पांच मरीजों को अभी यहां बाइपैप पर रखा गया है. वहीं, गंभीर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करने की योजना है ताकि और बेहतर सुविधा दी जा सके.
इस समय में डॉक्टरों के साथ रखनी होगी सहानुभूति
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईएनटी विभाग में 40 और इमरजेंसी वार्ड में 250 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. इस समय डॉक्टरों के साथ सहानुभूति रखनी होगी क्योंकि वे पीपीई किट पहनकर मरीजों का इलाज करते हैं. ऑक्सीजन की कमी नहीं है. लोगों से अपील की है कि वैसे मरीज भर्ती हों जिन्हें सांस लेने में या गंभीर समस्या है.
गौरतलब है कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. यहां पांच जिले के लिए सिर्फ कोरोना से संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में इसके लिए अलग से एमसीएच बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पूर्णिया में आग लगने से भाई-बहन की झुलसकर मौत, मोमबत्ती जलाकर सो रहा था परिवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)