गया: फतेहपुर-तिलैया ढाढर सिंचाई परियोजना डैम का बुधवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन उद्घाटन किया. गया-नवादा बॉर्डर के समीप फतेहपुर के दोनैया गांव स्थित डैम का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. मालूम हो कि 1982 में 9वीं पंचवर्षीय योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचित तिलैया ढाढर सिंचाई परियोजना लंबे समय से अटका हुआ था.


डैम का उद्घाटन हो जाने के बाद जिले के 4 प्रखंडो के 150 गांवों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं नवादा जिले के कई गांव भी लाभांवित होंगे. साथ ही 9 हजार हेक्टेयर खेतों में पानी पहुंचने से किसानों को खेती में आसानी होगी.


300 करोड़ रुपये के योजना का लाभ जिले के 4 प्रखंडों के 150 गांवों को मिलेगा. वर्षों से सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे इन क्षेत्रों के किसानों के लिए यह बड़ी राहत होगी. उन्हें अब फसल उगाने के लिए पानी की जरूरत पूरी करने में परेशानी नहीं होगी. इस डैम में ढाढर नदी से पानी लाकर जमा किया गया है.


मालूम हो कि इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी लंबा संघर्ष चला था. चुनाव में चुने हुए जनप्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक संगठनों के लोगों ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किए जाने को लेकर संघर्ष किया गया था. अब वह संघर्ष पूरा हो गया है.