Gaya JDU News: जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है मामला
Gaya News: महिला प्रदेश सचिव करिश्मा कुमार ने मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को बर्खास्त करने की मांग की है. कहा कि जब एक महिला को मान-सम्मान नहीं मिले तो राजनीति में आने का कोई फायदा नहीं है.
![Gaya JDU News: जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है मामला Gaya JDU Women State Secretary Karishma Kumari Opened Front Against Minister Surendra Prasad Yadav ann Gaya JDU News: जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/33f88b77881b2d93c626a2df5dc830031684735673858169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बेलागंज क्षेत्र संख्या-8 की जिला पार्षद सह जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव करिश्मा कुमारी ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार (21 मई) को जिला पार्षद करिश्मा कुमारी के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ई अजय कुशवाहा ने मुलाकात की. करिश्मा कुमारी ने सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला.
क्या है मामला?
फतेहपुर प्रखंड में चार मई को बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री और आरजेडी नेता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा एक सभा में करिश्मा कुमारी पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. सहकारिता मंत्री ने कहा था- "हाफ पैंट वाली मैडम को चुनाव में लाया गया और सभी युवा मैडम का फोटो लेकर किस्स करते हैं. वोट को अपने पक्ष में लेने का कार्य किया गया था."
रविवार को अपने आवास पर बैठक के दौरान जिला पार्षद करिश्मा कुमारी ने कहा कि एक महिला प्रतिनिधि के प्रति सहकारिता मंत्री का इस तरह का बया दिया जाता है तो एक आम महिला के प्रति उनकी क्या सोच होगी? ऐसी मानसिकता रखने वाले मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए. जब एक महिला को मान सम्मान नहीं मिले तो राजनीति में आने का कोई फायदा नहीं है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि ऐसे मंत्री पर कार्रवाई की जाए.
आरएलजेडी ने बोला नीतीश पर हमला
राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह सिर्फ करिश्मा कुमारी की नहीं बल्कि पूरे मातृत्व शक्ति और नारी शक्ति को कलंकित करने वाला बयान है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस पर चुप बैठने वाली नहीं है. इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल, राष्ट्रपति सहित कई संवैधानिक संस्थाओं से की है.
राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ई अजय कुशवाहा ने बताया कि 2005 के पहले वाली स्थिति बिहार में लाई जा रही है. बिहार में जंगलराज का ट्रेलर शुरू हो चुका है. आरजेडी के सहकारिता मंत्री द्वारा टिप्पणी की जाती है और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: 'समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है, हिम्मत है तो रोक लो', 112 पर फोन आने के बाद मचा हड़कंप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)