VIDEO: गया जंक्शन पर 'गुंडागर्दी', TTE ने यात्री से की गाली-गलौज, कहा- 'इंसाफ नहीं... नाइंसाफी करते हैं, ठोक देंगे'
Gaya TTE Viral Video: यात्री जेनरल टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.
![VIDEO: गया जंक्शन पर 'गुंडागर्दी', TTE ने यात्री से की गाली-गलौज, कहा- 'इंसाफ नहीं... नाइंसाफी करते हैं, ठोक देंगे' Gaya Junction TTE Viral Video Demanding Money Forcefully From Passenger for Ticket ANN VIDEO: गया जंक्शन पर 'गुंडागर्दी', TTE ने यात्री से की गाली-गलौज, कहा- 'इंसाफ नहीं... नाइंसाफी करते हैं, ठोक देंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/9ca4e6187820688f5063e9814063284a1700191692708169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार के गया जंक्शन का एक वीडियो देखकर आप कहेंगे कि यहां गुंडागर्दी हो रही है. गया जंक्शन के टीटीई कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक टीटीई और उसके संरक्षण में कुछ फर्जी टीटीई हैं जो कुछ रेल यात्रियों के साथ टिकट को लेकर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं. टीटीई की पहचान विपुल कुमार सिंह के रूप में की गई है. उसने यात्री से साफ धमकी भरे लहजे में कहा कि वह इंसाफ नहीं नाइंसाफी करता है. वहीं एक फर्जी टीटीई ने कहा कि ठोक देगा.
मौके पर मौजूद यात्री ने यह वीडियो बनाकर रेलवे को एक्स के जरिए शेयर कर दिया. इसके बाद डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने वीडियो की जांच करते हुए टीटीई विपुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो में एक शख्स यात्री को जबरन एसी टिकट का फाइन जमा नहीं करने पर ठोक देने की धमकी दे रहा है. उस व्यक्ति की पहचान बिरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वह टीटीई नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार है.
जबरन एसी कोच के टिकट का फाइन मांग रहा था टीटीई
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. यात्री जेनरल टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. पकड़ने के बाद गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में लाया गया. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा कि यात्री स्लीपर कोच में सफर करने की बात कह रहा है तो वहीं फर्जी टीटीई और टीटीई जबरन एसी कोच में यात्रा करने की बात कह रहे हैं.
फाइन देने पर यात्री ने असमर्थता जताई तो फर्जी टीटीई और टीटीई ने उसकी पत्नी को लेकर गाली देने लगे. यात्री की पिटाई भी कर दी. फर्जी टीटीई वीडियो में साफ बोल रहा है जो तुम्हारा टिकट है उसे भी फाड़ देंगे और कहेंगे कि तुम्हें एसी कोच से पकड़ा गया है. बिना एसी कोच का फाइन दिए छोड़ेंगे नहीं ठोक देंगे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: युवक की मौत पर अस्पताल पहुंचे चिराग पासवान, डॉक्टर तक नहीं मिला, सांसद ने उठाए CM नीतीश पर सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)