गया: बिहार के बोधगया पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को एक होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की. इस बैठक में बीजेपी विधायक, पूर्व विधायक सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक और श्रद्धांजलि अर्पित की.
आरजेडी और कांग्रेस की क्रिडेटिबिलिटी हो गई है समाप्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लोगों के मन में प्यार देख रहा हूं और जो कार्य नीतीश कुमार की ओर से किया गया है उसे देखकर लगता एनडीए की सरकार भारी बहुमत से आएगी. जनता का समर्थन मिल रहा है. कोरोना काल में पहला चुनाव बिहार में ही हो रहा है. ऐसे में बदले पतिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा फिजिकल डिस्टेन्स मेंटेन कर लोगों से मिलना है. जनता में आरजेडी और कांग्रेस की क्रिडेटिबिलिटी समाप्त हो गई है. इन परिस्थितियों में लोग आशीर्वाद देंगे.
बीजेपी का सीट फॉर्मूला जल्द ही आएगा सामने
उन्होंने कहा कि कंगना नहीं हमारे स्टार प्रचारक पीएम मोदी ही हैं. आज महाराष्ट्र में कोरोना का संकट है. 10 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र के हैं. देश के 40 प्रतिशत कोरोना मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. ऐसे में कोरोना संकट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ना कि कंगना और लेबर ऑफिसर पर. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का सीट फॉर्मूला जल्द ही सामने आएगा. पारंपरिक सीटों पर विनिंग कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी. एनडीए के सभी पार्टनर साथ रहेंगे और इस बार भी चाबी एनडीए के हाथों में ही होगी.