Gaya News: गया में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, कुएं से कछुआ निकालने के दौरान हुआ हादसा
भीखनपुर गांव के एक पुराने कुएं में कछुआ देखकर उसे पकड़ने के लिए दो दोस्त गए थे. कुएं में पहले उतरा युवक जब बेहोश होने लगा तो उसका दोस्त उतरा था. घटना के बाद कोहराम मच गया है.
![Gaya News: गया में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, कुएं से कछुआ निकालने के दौरान हुआ हादसा Gaya News: 2 youths died due to suffocation in Gaya accident happened while taking out the turtle from the well ann Gaya News: गया में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, कुएं से कछुआ निकालने के दौरान हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/3d7b536914be8ceea7757ab9a13f43ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः जिले के कोंच थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में सोमवार की शाम कुआं से कछुआ निकालने के लिए उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में 22 वर्षीय दीपक कुमार और 20 वर्षीय राजेंद्र पासवान शामिल हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना के बाद कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे. पूछताछ के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भीखनपुर गांव के एक पुराने कुएं में कछुआ देख उसे पकड़ने के लिए पास के ही परिहास गांव के रहने वाले राजेंद्र पासवान पहले उतरा था. अंदर उतरते ही उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया. इसके बाद दीपक कुमार भी उसकी हालत खराब होता देख उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया. इसके बाद वह भी बेहोश हो गया.
बेहोशी की हालत में निकाल ले गए पीएचसी
दोनों की ऐसी हालत देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी तरह दोनों को कुआं से निकालकर बेहोशी की हालत में ही गुरारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लाया गया. यहां डॉक्टर ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनने के बाद बेहाल हो गए हैं.
स्थानीय कोराप पंचायत के मुखिया योगेंद्र दास ने दोनों मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिए हैं. साथ ही आपदा के तहत दोनों मृतक के परिजनों को जिला प्रसाशन से सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि दोनों मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ का चेक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)