Gaya News: गया में युवक की हत्या के 4 महीने बाद SIT का गठन, पिता CCTV लेकर भटकता रहा, अब SHO पर कार्रवाई शुरू
Bihar Crime News: पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया है. 18 अगस्त को युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसका लाइव वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है.
गया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के रहने वाले मो. फैजान की हत्या 18 अगस्त 2022 को मौर्या घाट इलाके में गोली मारकर की गई थी. घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. शुक्रवार से फुटेज वायरल हुआ तो पूरे चार महीने बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में 12 लोग फरार बताए गए हैं. पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया है. वहीं तत्कालीन थाना प्रभारी जो इस केस में अनुसंधानकर्ता थे उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
सीसीटीवी लेकर चार महीने से भटक रहा पिता
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा कि अपराधियों ने पहले पैर में गोली मारी जिसके बाद वह धीरे-धीरे भागते हुए एक मकान में छुपने चला गया. तभी पीछे से रहे अपराधी वहां पहुंचते है और फिर गोली मारकर हत्या कर देते हैं. घटना के बाद घायल अवस्था में उसने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी.
मृतक की मां साजिदा खातून और पिता मो. परवेज अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं. मगध रेंज के आईजी से मिलकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मृतक की मां साजिदा खातून बताती है कि केस वापस के लेने के लिए अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. पिता बताते हैं कि इससे पहले एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था. जब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाना जाते हैं तो वहां के पुलिसकर्मी खुद पीड़ित परिवार से ही अपराधियों का मोबाइल नंबर और अपराधियों का ठिकाना पूछती है.
एसआईटी का गठन
इस संबंध में गया सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना कांड संख्या 511/22 दर्ज है. घटना के तीन महीने बाद जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो तत्कालीन थाना प्रभारी जो इस केस में अनुसंधानकर्ता थे उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. एक अपराधी को जेल से रिमांड पर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया की इस मामले में दो के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है. वहीं सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.अभी भी कई सवाल पीड़ित लेकर घूम रहा है कि आखिर हत्या के लाइव फुटेज होने के बाद भी पुलिस 14 अपराधियों में से सिर्फ दो को गिरफ्तार कर चुकी है. अब एसआईटी की टीम पर भरोसा है कि उसे न्याय मिलेगा.
यह भी पढ़ें- PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप