Bihar News: गया में बर्थडे पार्टी के DJ डांस में फायरिंग से महिला और बच्चे सहित 4 को लगी गोली, सभी घायल अस्पताल में भर्ती
Gaya News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. फायरिंग की घटना में ऋतु गुप्ता के जबड़े में तो वहीं, आठ वर्षीय बिट्टू के दाहिने हाथ में गोली लग गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर में बुधवार की देर रात बर्थ डे पार्टी में घुसकर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग (Gaya News) की गई. फायरिंग की घटना में महिला और एक बच्चे को गोली लग गई. महिला ऋतु गुप्ता के जबड़े में तो वहीं, आठ वर्षीय बिट्टू के दाहिने हाथ में गोली लग गई. इसके साथ ही चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
परिजनों के विरोध करने पर फायरिंग की घटना
पीड़ित के परिजन सुरेश गुप्ता ने बताया कि उसके एक वर्षीय पोते का बर्थडे पार्टी गांव में ही मनाया जा रहा था. इस दौरान घर के बाहर डीजे कार्यक्रम में चंदन यादव नामक युवक 20–25 साथियों के साथ पिस्टल और कट्टा के साथ डांस करने लगा, जिस पर परिजनों ने इसका विरोध किया. इसके बाद चंदन यादव अपने साथियों के साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और फायरिंग शुरू कर दी. उसने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें महिला और एक बच्चा सहित चार अन्य लोग घायल हो गए. फायरिंग की घटना के बाद चंदन यादव मौके से फरार हो गया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है
इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार अस्पताल में भर्ती है. आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.