गया: जिले के रामरुचि बालिका इंटर विद्यालय की एक शिक्षिका ने 6 मार्च 2021 को म्यूजिक शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत विद्यालय के प्राचार्य से की थी. इसके बाद महिला थाना और पीएमओ में भी आवेदन भेजी थी. विद्यालय में दिए गए आवेदन पर शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच की, जिसमे शिक्षक को निर्दोष बताया. इसके बाद मामला दर्ज न होता देख पीड़ित शिक्षिका ने पीएमओ से गुहार लगाई. आखिर में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के दखल के बाद शुक्रवार को घटना के डेढ़ साल बाद कोतवाली थाना में शिक्षक और स्कूल के क्लर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


इस संबंध में पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि गया संग्रहालय में 26 जनवरी 2021 को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह लौट रही थी. इसी बीच छेड़खानी की कोशिश की गई थी. इसकी शिकायत के बाद म्यूजिक शिक्षक को विभागीय जांच में क्लीन चिट मिल गई. पीएमओ कार्यालय से आए जांच के आदेश के बाद गया पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली थाना में म्यूजिक शिक्षक और क्लर्क पर प्राथमिकी दर्ज की है.


ये भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार में पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, मंदिर से सुबह पूजा कर लौट रहे थे दोनों


आरोपी ने की जांच कर कार्रवाई की मांग


वहीं, आरोपी म्यूजिक शिक्षक ने बताया कि 26 जनवरी को स्कूल की छात्राओं के साथ लौटने के दौरान शिक्षिका का कहना था कि सभी छात्राओं को घर तक पहुंचाया जाए, जिस पर अरविंद कुमार ने आपत्ति जताई थी. उस दौरान किसी प्रकार की छेड़खानी की घटना नहीं हुई थी. इसके बावजूद स्कूल की हुई बैठक में माफीनामा मांगा गया. तब मैंने लिखित रूप से माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करे. इस मामले में टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि पीएमओ के आदेश के बाद छेड़खानी की शिकायत पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: रोहतास में बस हादसा, BSF जवान की मौत, कई घायल, तुतला भवानी धाम से दर्शन कर लौट रहे थे सभी