Gaya News: गया में बच्चों के विवाद में दनादन चलीं गोलियां, जांच के लिए एसएसपी ने किया SIT का गठन
Bihar News: मामला निमचक बथानी का है. इस इलाके में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से खोखा बरामद किया है.
गया: जिले के निमचक बथानी क्षेत्र के होरीडीह गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. इस विवाद को लेकर गोलीबारी (Gaya Firing) की घटना हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आई हैं. फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले की जांच चल रही है. जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस मामले को लेकर होरीडीह गांव के ही महानंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में मैच खेलने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया था, जिसे आपसी सुलह भी कर लिया गया था लेकिन इस विवाद को लेकर गांव के ही सोएब खान सहित कई लोगों के द्वारा मेरे घर पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद निमचक बथानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले से संबंधित कार्रवाई में जुट गई.
गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है- एसएसपी
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि तथाकथित फोटो खींचने के लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. मारपीट की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आई हैं जिसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, फायरिंग की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच के लिए निमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को जांच के लिए भेजा गया है. घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. गांव में अभी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Seventh Phase Recruitment: 7वें चरण की बहाली की मांग पर पटना में प्रदर्शन, तेजस्वी यादव के खिलाफ फूटा गुस्सा