Gaya News: दिवाली के अगले दिन गया की हवा में बदलाव, NGT के आदेश का असर दिखा, लोगों ने कहा- थोड़ी राहत
दिवाली के अगले दिन शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 197 तक पहुंचा. यह भी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है लेकिन ज्यादा हानिकारक भी नहीं है. बैन के बाद भी आतिशबाजी हुई है.
![Gaya News: दिवाली के अगले दिन गया की हवा में बदलाव, NGT के आदेश का असर दिखा, लोगों ने कहा- थोड़ी राहत Gaya News: Change in the air of Gaya on the next day of Diwali, the effect of NGT order, Air quality index reached 197 in Gaya ann Gaya News: दिवाली के अगले दिन गया की हवा में बदलाव, NGT के आदेश का असर दिखा, लोगों ने कहा- थोड़ी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/2961f83a5a270d1cf44df80c5049a447_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः बिहार के गया में वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद पटाखों की बिक्री पर रोक लगी थी. दिवाली के अगले दिन इसका असर देखने को मिला है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 197 तक पहुंचा. यह भी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है लेकिन ज्यादा हानिकारक भी नहीं है. गया के मानपुर सिक्स लेन पुल पर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से टहलने के लिए आ रहे हैं. इस बार शहर में कुछ कम आतिशबाजी हुई है जिस कारण वायु प्रदूषण (Air Pollution) पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत कम हुई है.
लोगों का कहना था कि पहले दिवाली के बाद मॉर्निंग वॉक करने के दौरान सांस लेने में परेशानी होती थी इस बार वैसा कुछ नहीं है. वहीं टहलने आए नीरज गिरी ने बताया कि जिला प्रसाशन द्वारा पटाखे पर प्रतिबंध, छापेमारी और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शहर के कई स्थानों पर ध्वनि व वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़-नाटक आदि के आयोजन से इसका प्रभाव हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी आज लेंगे शपथ, नीतीश कुमार भी होंगे मौजूद
बैन के बाद पटाखे जलाते दिखे लोग
नीरज गिरी ने ही कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि पटाखे की बिक्री नहीं हुई है. इसकी बिक्री भी हुई है लोगों ने पटाखे जलाए भी हैं. हां यह कह सकते हैं कि पिछले वर्ष की अपेक्षा आतिशबाजी कम हुई जिसके कारण वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ है. बता दें कि बिहार के चार जिलों में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई थी. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया शामिल था. हालांकि बैन के बाद भी इन जिलों में लोग पटाखे जलाते दिखे.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update News: पटना में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार, जानें 10 दिनों में कैसा होगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)