Gaya News: धार्मिक ग्रंथ फेंके जाने के मामले में FIR दर्ज, कई संगठनों के जमावड़े के 2 घंटे बाद डेल्हा थाना ने लिया आवेदन
पूरा मामला नौ दिसंबर का है और इसको लेकर प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. छात्र के अभिभावक के आवेदन पर थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया है.
![Gaya News: धार्मिक ग्रंथ फेंके जाने के मामले में FIR दर्ज, कई संगठनों के जमावड़े के 2 घंटे बाद डेल्हा थाना ने लिया आवेदन Gaya News: FIR registered on throwing Bhagawat geeta and Japamala in dustbin, case of kendriya vidyalaya gaya ann Gaya News: धार्मिक ग्रंथ फेंके जाने के मामले में FIR दर्ज, कई संगठनों के जमावड़े के 2 घंटे बाद डेल्हा थाना ने लिया आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/f326eb94e1ccdc3acc58912b4f612131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः केंद्रीय विद्यालय-1 की चौथी कक्षा के एक छात्र के बैग से भागवत गीता और जप माला मिलने और उसे डस्टबिन में फेंकने के मामले में रविवार को गया के डेल्हा थाने में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कई हिंदू धार्मिक संगठनों के लोग डेल्हा थाना पहुंचे. छात्र के अभिभावक राहुल सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाने में करीब दो घंटे के जमावड़े के बाद आवेदन लिया गया था.
दो दिन में मांगी गई है रिपोर्ट
टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले को संज्ञान लेते हुए गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रभारी प्राचार्य से इसकी जानकारी ली है. सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. जांच कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि और वरीय उप समाहर्ता शामिल हैं. डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की शादी से सुशील मोदी खुश, कहा- यह हिम्मत भरा काम, बिहार सरकार देगी 50 हजार रुपये का लाभ
नौ दिसंबर की है यह घटना
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षिका को पदमुक्त कर दिया गया है. बता दें कि यह पूरा मामला नौ दिसंबर का है. छात्र ने कहा था कि स्कूल में बैग चेकिंग के दौरान जब भागवत गीता और जप माला निकला तो शिक्षिका ने डस्टबिन में फेंक दिया और देवताओं को लेकर आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया. शिक्षिका ने यह भी कहा कि अगर इसके बारे में वह अपने अभिभावकों को कुछ बताता है तो उसकी पिटाई होगी. छात्र का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें- सिर्फ पटना में मिले कोरोना के 13 नए केस, लगातार सातवें दिन बिहार में बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)