Attack on Police in Gaya: गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के नादरागंज शाही मस्जिद के समीप बुधवार (15 मई) को बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. विष्णुपद थाना पुलिस सादे लिबास में बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान जब बदमाशों को भनक लगी तो वो भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़ना शुरू किया और एक बदमाश को धर दबोचा. हालांकि साथ में रहे दूसरे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और अपने साथी को छुड़ा कर ले भागा.


घटना में एक नाबालिग घायल


इस पूरी घटना में स्थानीय एक नाबालिग मो. रेहान घायल हो गया. उसके पैर में एक गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हालांकि वह खतरे से बाहर है. फायरिंग की घटना के बाद नादरागंज में भय का माहौल है.


उधर फायरिंग की सूचना पर एएसपी पीएन साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में जुटे हैं. बदमाश किस तरह पुलिस बल से अपने साथी को छुड़ा रहा है इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दिख रहा है कि कैसे सादे लिबास में पुलिस से एक बदमाश अपने साथी बदमाश को छुड़ा रहा है.


सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन


इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ब्राह्मणी घाट पुल के समीप 3 से 4 की संख्या में रहे बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. इसी सूचना अपर पुलिस बल की ओर से कार्रवाई की गई जिसमें बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई है. घटनास्थल से एक पिस्टल और 4 खोखा बरामद किया गया है. सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- PHOTOS: बिहार में इस वृक्ष की देखभाल क्यों करते हैं वैज्ञानिक? साल में कई बार देहरादून से आती है टीम, जानें