Gaya News: गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में गुरुवार को वज्रपात से पति-पत्नी समेत 5 की मौत मौके पर गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है. पनारी गांव में एक ही स्थान पर रहे 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. यह घटना उस वक्त हुई जब खेत में धान की रोपाई की जा रही थी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजे की राशि दी गई.


घायलों का चल रहा है इलाज


बताया जा रहा है कि बारिश आने के दौरान बचने के लिए खेत में पटवन के लिए बनाए गए मोटर के केबिन में जाकर सभी लोग छिपे थे. इसी दौरान वज्रपात से पांच लोगों की घटनास्थल ही मौत हो गई. जोर के आवाज के साथ वज्रपात गिरने से सभी झुलस गए और मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.


4-4 लाख रुपये मिली मुआवजे की राशि 


मृतकों की पहचान पनारी गांव निवासी जितेंद्र दांगी, उसकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव और बाली भगत के रूप में की गई है. वहीं, घायलों की पहचान मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सदर एसडीओ और आपदा के एडीएम, बीडीओ और सीओ को घटनास्थल पर भेजा है. शोक संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की राशि दी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: जयपुर में हुआ बेसमेंट हादसा, पानी भर जाने से तीन की मौत, बिहार के रहने वाले दो शामिल