Bihar News: गया में अवैध बालू माफिया ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन को लगी गोली, इलाके में दहशत
Gaya News: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बालू माफिया के द्वारा कई राउंड ताबातोड़ फायरिंग की गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
![Bihar News: गया में अवैध बालू माफिया ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन को लगी गोली, इलाके में दहशत Gaya News Illegal sand mafia opened fire in Bihar three were shot ann Bihar News: गया में अवैध बालू माफिया ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन को लगी गोली, इलाके में दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/fd86d1ba762999cbaee7daf34ac64adf1708850646215624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिश नगर मोहल्ले में रविवार को लोग शब-ए-बारात की तैयारी को लेकर साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक बालू माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प (Gaya News) हो गई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई. बालू माफिया (Sand Mafia) के द्वारा कई राउंड ताबातोड़ फायरिंग की गई, जिसमें तीन ग्रामीण को गोली लग गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पी.एन साहू और कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची. फल्गु नदी इलाके का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ग्रामीणों से बालू माफिया की हुई थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि अवैध बालू घाट से खनन कर बालू माफिया तेज रफ्तार वाहन से घनी आबादी वाले मोहल्ले से गुजरते हैं जिस पर लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर बालू माफिया के द्वारा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस को चुनौती देते हुए बालू माफिया के द्वारा इन इलाको में बालू का रास्ता बना दिया है और पुलिस से बचने के लिए बालू लोड करने के बाद तेज रफ्तार से गुजरते हैं. इसी बीच घटना होने की आशंका बनी रहती है जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया था.
पूरे मामले की जांच के जा रही है- सीटी एसपी
मौके पर पहुंचे सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे तेज ट्रैक्टर के गुजरने को लेकर झड़प और फायरिंग की घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पूरे मामले की जांच के जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. कोई सांप्रदायिक घटना नहीं है. बालू माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)