गया: बोधगया के महाबोधी मंदिर में भगवान बुद्ध के चरणों में चढ़े फूल अब ऐसे ही बर्बाद नहीं होंगे. उन फूलों से अब अगरबत्ती बनाई जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस संबंध में फूल डॉट को ब्रांड के फाउंडर इंजीनियर अंकित अग्रवाल ने बताया कि जुलाई 2017 में फुल डॉट को (phool.co) एक इनोवेटिव स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है जिसका मुख्य उद्देश्य सर्कुलर इकोनामी पर है. कंपनी मंदिर के फूलों को इकट्ठा कर उनसे धूपबत्ती और अगरबत्ती एवं लेदर वेगन बनाएगी.
बताया जाता है कि कंपनी ने इसके लिए बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के साथ एमओयू साइन किया है. प्रतिदिन डेढ़ से दो टन फूल को प्रोसेस कर अगरबत्ती तैयारी की जाएगी. कंपनी स्थानीय स्तर पर पिछड़े एवं गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Big Update: लालू प्रसाद यादव को AIIMS में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया
गया के डीएम ने क्या कहा?
इस संबंध में गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि जिस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर एवं अन्य बड़े मंदिरों में भारी मात्रा में भगवान पर चढ़ने वाले फूलों से अगरबत्ती एवं अन्य चीजों को बनाया जाता है उसी प्रकार यहां भी होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक एमओयू साइन किया गया है. वहीं दूसरी ओर महाबोधि मंदिर को भी आय का स्रोत प्राप्त होंगे. इससे पहले महाबोधी मंदिर में चढ़े फूलों को अगले दिन बेकार समझ कर फेंक दिया जाता था. अब इन विभिन्न फूलों से अगरबत्ती बनाने का कार्य शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav Health Updates: लालू की तबीयत को लेकर जान लें अपडेट्स, AIIMS में मिलने पहुंचे शरद यादव