गयाः जिले के गांधी मैदान स्थित इस्कॉन मंदिर से विश्व हिंदू परिषद, बजंरग दल, हिंदू जागरण मंच और इस्कॉन मंदिर सहित विभिन्न हिंदू धर्म के संगठनों ने मंगलवार को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मार्च निकाला. विरोध मार्च इस्कॉन मंदिर से निकलकर गया समाहरणालय तक पहुंचा. इसके बाद डीएम के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.


हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे दुनिया में यहां तक कि विदेशों में भी हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव डाले ताकि हिंदू सुरक्षित महसूस कर सकें. बांग्लादेश में विजयदशमी के दिन वहां इस्कॉन मंदिर को आतंकवादियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर वहां के पुजारी सहित कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी जाती है. लगातार विजयदशमी के दिन से वहां के हिंदुओं के घरों पर आक्रमण कर हत्या की जा रही है. घरों को जलाया जा रहा है जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि अगर हिंदू समाज प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे तो स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा. स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रसाशन व सरकार सचेत हो जाए.


स्थानीय प्रशासन विफल


इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक जगदीश श्याम दास ने कहा कि बांग्लादेश सहित कई अन्य राज्यों में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है जिसे रोकने में वहां का स्थानीय प्रशासन विफल साबित हो रहा है. यह बात यूनाइटेड नेशन तक पहुंच चुकी है. पीएम भी उनसे बात कर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दबाव डालें ताकि देश दुनिया में संतों और हिंदुओं की रक्षा हो.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Panchayat Election: वोटर कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं, कई और दस्तावेज से भी कर सकते हैं मतदान


Bihar News: एक ASI को लाइन हाजिर कर की गई खानापूर्ति, पीड़ित महिलाओं ने दिखाया जख्म, SP पर लगाए गंभीर आरोप