गयाः मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आवास और कार्यालय में बुधवार को बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की टीम छापेमारी कर रही है. कुलपति के घर के अंदर किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. वहीं आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कुलपति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आज सुबह से ही कुलपति के सरकारी व गैरसरकारी ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसके पूर्व विजिलेंस कोर्ट से सर्च वारंट जारी की गई थी जिसके बाद यह विजिलेंस की टीम रेड कर रही है.


मगध विश्वविद्यालय के कई विभागों में अनियमितता व भ्रष्ट्राचार आदि को लेकर कई आरोप थे. बिहार स्पेशल यूनिट के डीजी नैयर हसनैन खान खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. छापेमारी यूनिट में बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एसपी रैंक अधिकारी समेत कई डीएसपी और स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद है.


यह भी पढ़ें- गाड़ी का कट गया चालान तो घबराने की जरूरत नहीं, बिहार वाले अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माना, देख लें पूरा प्रोसेस


स्पेशल विजिलेंस यूनिट 2/2021 ने केस दर्ज किया है जिसमें वीसी डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह, उनके निजी सहायक सुबोध कुमार और एक पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटिंग के मालिक ओम प्रकाश जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी हैं. वहीं, पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 120बी, 420 और आईपीसी की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं. अधिकारियों की ओर से इस संबंध में अभी कुछ नहीं बताया जा रहा है.


आय से अधिक संपत्ति अर्जित का आरोप


बताया जा रहा है कि कुलपति के उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर, लखनऊ के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी करने गई टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. कुलपति का बैंक खाता समेत मकान व जमीन के कागजात को भी खंगाला जा रहा है. उनपर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. उनके करीबियों पर भी बिहार स्पेशल यूनिट की नजर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या