गया: जिले के गुरुआ के आरजेडी विधायक विनय यादव (RJD MLA Vinay Yadav) के घर के समीप मध्य विद्यालय के चारदीवारी पर असमाजिक तत्वों के द्वारा जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है. जिस विद्यालय के समीप धमकी भरा यह पोस्टर चिपकाया गया है, इसके पास में ही आरजेडी विधायक के बाइक की शोरूम और पेट्रोल पंप भी है. इस मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर अपने साथ ले गई.


विधायक को लिखे पोस्टर में लिखा गया है, "नसेर के केस को गुरुआ थाना में दर्ज कराने के बाद भी विधायक केस को आगे बढ़ने से रोक रहा है. सुधर जाओ नहीं तो मारे जाओगे." बता दें कि पोस्टर के जरिए बदमाशों ने बताया है कि नसेर गांव के एक यादव परिवार को विधायक विनय यादव सपोर्ट कर रहे हैं. जब थाने में उसके खिलाफ शिकायत की जाती है तो आरजेडी विधायक के कहने पर उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, इसलिए उस केस से हटने की धमकी भी दी गई है.


ये भी पढ़ें- Bihar NDA: जातिगत गणना पर समर्थन के साथ ही तकरार शुरू, JDU ने ठुकराई BJP की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग


आरजेडी विधायक ने पुलिस को दी सूचना


वहीं, जब इस तरह के पोस्टर लगे होने की जानकारी गुरुआ थाना की पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. फिर पुलिस पोस्टर को लेकर अपने साथ चली गई है. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टर को जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस संंबंध में गुरुआ के आरजेडी विधायक विनय यादव से बात करने पर बताया कि वे अभी पटना में हैं. स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई है.


ये भी पढ़ें- Patna HC: पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर हुई 35, अब प्रतिदिन साढ़े तीन हजार मामलों की हो सकेगी सुनवाई