गयाः बोधगया के दो गेस्ट हाउस में सिटी एसपी, बोधगया डीएसपी और बोधगया थाने पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार चलाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में रैकेट से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 18 जनवरी को कोलकाता की दो लड़कियों के साथ एक कुख्यात अपराधी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्स रैकेट नेटवर्क का खुलासा किया है.


सारे लोगों की तय की गई थी जिम्मेदारी


एसएसपी आदित्य कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन सभी का अलग अलग काम था. किसी का काम कोलकाता से लड़कियों को लाने का था तो कोई ठहरने का इंतजाम करता था. फिर सभी ग्राहकों के मोबाइल पर वॉट्सएप पर फोटो भेजकर डील किया जाता था. होटल बुकिंग, लड़कियों को वापस कोलकाता भेजने और लड़कियों का पेमेंट ऑनलाइन किया जाता था.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में बड़ा हादसा, दम घुटने से मां समेत तीन बच्चों की मौत, चैन से सो सकें इसलिए जलाया था क्वायल 


पत्रकार और कथित समाजसेवी भी शामिल


एक गेस्ट हाउस को किसी यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर लिया था और उसका स्ट्रिंगर इस नेटवर्क में शामिल था. वहीं, कथित समाजसेवी सहित औरंगाबाद जिले के निजी बीमा कंपनी के मैनेजर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बोधगया के दर्जनों सफेदपोश लोग भी इस नेटवर्क से जुड़े हैं. इस मामले में राजा कुमार, शुभम कुमार, अब्दुल कलाम, आदित्य कुमार, कृष्णा कुमार पांडेय, शुभम कुमार, राजा साह, आनंद कुमार, गुलशन कुमार, अविनाश कुमार, अमर कुमार, आयुष्मान तिलक, प्रशांत आनंद को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: अखिलेश की 'साइकिल' दौड़ाएंगे तेजस्वी! रैली के लिए पटना में लगे पोस्टर, CM योगी पर इस अंदाज में कसा तंज