Gaya Blast: गया के टीलहा धर्मशाला रोड में शनिवार को एक कचरा दुकान में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज सुन आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. विस्फोट की आवाज सुन सड़कों से गुजर रहे लोग भागने लगे तो वहीं, कुछ देर के लिए सड़कों पर आवागमन भी बंद हो गया. विस्फोट की घटना में कचरा दुकानदार जौहर मंसूरी बुरी तरह घायल हो गया है. उसका दोनों हाथ जख्मी हो गया. 


दुकानदार के एक हाथ की उंगली कट गई है. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.


एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है- एसएसपी


घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस और टाउन एसएसपी पीएन साहू घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. टाउन एएसपी पीएन साहू ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. विस्फोट में उसकी एक उंगली कट गई है. घटना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. घटनास्थल से कोई भी विस्फोटक या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले की बारीकी से जांच कर रही है.


विस्फोट से पूरे दुकान में छाया अंधेरा


घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय बना हुआ. बताया जा रहा है कि कचरा में किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ होगा. दुकानदार कचरे को बैग से निकालकर अलग कर रहा था. इस दौरान कचरे के बीच विस्फोट हो गया. विस्फोट से पूरे दुकान में अंधेरा छा गया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बांका में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक