Gaya News: जमीन विवाद में RJD के पूर्व MLA के बेटे ने की फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार
गया के पांडे परसावां गांव में जमीन का विवाद था, जिसको लेकर मापी चल रही थी. इसी दौरान पूर्व आरजेडी विधायक के बेटे ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई.
गया: जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व आरजेडी विधायक शिवबचन शायद के बेटे शक्ति यादव ने विरोधियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर एसएसपी हरप्रीत कौर ने संज्ञान ले लिया, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने शक्ति यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार की है.
बताया जाता है कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां गांव में जमीन का विवाद था, जिसको लेकर जमीन की मापी चल रही थी. इसी दौरान पूर्व आरजेडी विधायक शिवबचन यादव और उनका बेटा शक्ति यादव अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 मजदूरों की दबकर मौत, राजस्थान के रहने वाले थे सभी
घटना के बाद से ही पूर्व विधायक फरार
इधर, घटना की सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर मगध मेडिकल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान पूर्व विधायक के बेटे शक्ति यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद से ही पूर्व विधायक फरार है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक वाहन बरामद किया है, जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है.
दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में किसी जमीन की मापी के दौरान पूर्व विधायक शिवबचन यादव के बेटे शक्ति यादव ने फायरिंग की थी. वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में पूर्व विधायक के बेटे शक्ति यादव का इलाज चल रहा है. वहीं, पूर्व विधायक और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना